42 NATIONAL ROWING CHAMPIONSHIP: भोपाल में आगामी 42वीं नेशनल रोइंग चैंपियनशिप की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. प्रदेश के खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, खिलाड़ियों और कोचों के ठहरने, भोजन, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही, प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से बोट क्लब और शहर के प्रमुख चौराहों पर किया जाए, ताकि खेल प्रेमी इस रोमांचक मुकाबले का लुत्फ उठा सकें.
42 NATIONAL ROWING CHAMPIONSHIP: BOARD PAPER LAPARWAHI: बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाही. पांचवीं की परीक्षा में राज्य शिक्षा केंद्र की जगह NCERT का बांटा पेपर

3 से 7 मार्च तक होगा आयोजन
42 NATIONAL ROWING CHAMPIONSHIP:- यह चैंपियनशिप 3 से 7 मार्च 2025 तक बड़े तालाब स्थित मध्यप्रदेश राज्य वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी, बोट क्लब पर आयोजित होगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव 3 मार्च को इसका शुभारंभ करेंगे. उद्घाटन के मौके पर अकादमी के खिलाड़ी रोइंग, कयाकिंग-केनोइंग, सेलिंग और स्लालम खेलों की शानदार प्रस्तुति देंगे, चैंपियनशिप में 25 राज्यों के करीब 500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और इसमें रोइंग के कुल 14 इवेंट होंगे.
इन कैटेगरीज में होंगा कॉम्पिटीशन
सभी मुकाबले 2000 मीटर की दूरी पर आयोजित की जाएंगे. सीनियर पुरुष वर्ग में सिंगल स्कल्स ,डबल स्कल्स , कॉक्सलेस पेयर्स , कॉक्सलेस फोर्स , लाइटवेट मेन डबल स्कल्स , ओपन डबल स्कल्स, कॉक्सलेस फोर्स क्वाड्रपल स्कल्स और कॉक्स्ड एट्स शामिल हैं।
सीनियर महिला वर्ग में सिंगल स्कल्स , डबल स्कल्स , कॉक्सलेस पेयर्स ,कॉक्सलेस फोर्स ,लाइटवेट वुमन डबल स्कल्स , क्वाड्रपल स्कल्स , और कॉक्स्ड एट्स , की स्पर्धाएं होंगी. वहीं, पैरा रोइंग में पैरा मेन सिंगल स्कल , और पैरा वुमन सिंगल स्कल , प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी.
शहर में उत्साह का माहौल
इस चैंपियनशिप से भोपाल में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा, और युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. प्रतियोगिता के सीधे प्रसारण से शहरवासियों में भी उत्साह देखा जा रहा है. आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
