40,000 bank employees on strike: पूरे प्रदेश के बैंक कर्मचारी धरने पर बैठ गए. इनकी मांग है की इनसे सिर्फ सप्ताह में 5 दिन काम कराया जाए.और इसी मांग को लेकर लगातार बैंक के कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे है.

7 हजार से ज्यादा ब्रांच में ताले लटके दिखे
इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश के करीब 40 हजार बैंककर्मी हड़ताल पर हैं. इस हड़ताल के कारण बैंकों की 7 हजार से ज्यादा ब्रांच में ताले लटके दिखे. जिस कारण एक ही दिन में लाखों-करोड़ रुपए के कारोबार पर असर पड़ेगा.
40,000 bank employees on strike: इस कारण कई तरह की लेन देन में असर पड़ेगा

बता दें की यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर यह हड़ताल की जा रही है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर-ग्वालियर समेत प्रदेशभर की बैंकों में ताले लटके दिखाई दिए. इस कारण कई तरह की लेन देन में असर पड़ेगा.
भोपाल में सरकारी प्रेस के सामने सभा
भोपाल के एमपी नगर में सरकारी प्रेस के पास पंजाब नेशनल बैंक शाखा के सामने रैली निकालने के बाद सभा आयोजित की गई है। यहां बड़ी संख्या में बैंककर्मी मौजूद हैं।
READ MORE: Chain snatching in AIIMS lift: देश के हाई-सिक्योरिटी स्वास्थ्य संस्थान AIIMS में चेन स्नेचिंग..
