CM मोहन ने जताया दुख, सहायता राशि देने की घोषणा
Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक एसयूवी और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई.हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि चार लोग घायल हो गए जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायल सभी लोग राजस्थान के रहने वाले थे.जो बागेश्वर धाम से दर्शन कर वापस जा रहे थे.
Read More- Terrorist Pannu Threatens : आतंकी पन्नू की अमेरिकी हिंदुओं को धमकी, PM मोदी ने कहा अमेरिका का दुश्मन
हादसे में चार लोगों की मौत
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में हुए इस हादसे में राजस्थान झालावाड़ के रहने वाले चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए. “राजस्थान के झालावाड़ से सात महिलाओं समेत 10 लोग बागेश्वर धाम तीर्थयात्रा से लौट रहा था, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया.
Read More- US Presidential Election : ट्रंप या कमला हैरिस जानिए अमेरिका के हिंदुओं ने किसका किया खुला समर्थन
Bageshwar Dham: सीएम ने सहायता राशि की घोषणा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विदिशा जिले के लटेरी ब्लॉक में बागेश्वर धाम से लौटते समय सड़क दुर्घटना में राजस्थान के झालावाड़ जिले के चार लोगों की मौत का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. जिला प्रशासन को गंभीर रूप से घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं.”
