4 new medical colleges to be opened: MP के सीएम इन दिनों खजुराहो में है.. और वहा कई बैठके कर रहे है.. साथ ही क्षेत्र को कई सौगात देते हुए दिखाई दे रहे है..
इसी कड़ी में सीएम मोहन ने बुंदेलखंड को भविष्य में चार मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है..
जो दमोह, टीकमगढ़ , पन्ना और कटनी में खोले जाएंगे..

बुंदेलखंड में 4 नए मेडिकल कॉलेज: दमोह को एक और बड़ी सौगात
साथ ही दमोह को एक और बड़ी सौगात दी गई है.. जिसमें दमोह की ‘झापड़ नाला माध्यम सिंचाई परियोजना’ को 165 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है..
बता दें की दो राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने के लिए सागर से दमोह फोरलेन सड़क की सौगात भी मिल रही है..
सीएम ने मंगलवार को केबिनेट की मीटिंग ली..
24 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश

और उसके बाद उन्होंने बताया की सागर में एक बड़ा इंडस्ट्रियल पार्क बनाया जाएगा, जिससे 30 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा और 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश आएगा…
हाल ही में सीएम ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पन्ना नेशलन पार्क को बड़ी सौगात दी..
जहा उन्होंने पार्क में 10 बड़ी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया..
बुंदेलखंड में 4 नए मेडिकल कॉलेज: सीएम ने यहां कई सौगात दीं

इस दौरान मंत्री दिलीप अहिरवार ने कहा कि इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री तीन दिन तक खजुराहो में रुके और यहां कैबिनेट बैठक की.
और सीएम ने यहां कई सौगात दीं.
जानकारी के अनुसार दुर्गावती अभयारण्य और नौरादेही अभयारण्य में चीता पुनर्स्थापन कार्य किया जाएगा। कूनो में 28 और गांधीसागर में 2 चीते हैं.
और जनवरी में बोत्सवाना से 8 चीते मध्यप्रदेश आएंगे.
जर्मनी और जापान भेजने की योजना है

एमपी में अग्निशमन सेवा विस्तार के लिए 397 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. और साथ ही पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के 600 युवाओं को जर्मनी और जापान भेजने की योजना है.
4 new medical colleges to be opened: और बुंदेलखंड में रोजगार बढ़ाने के लिए सागर में इन्वेस्टर समिट की गई थी, अब सागर में नया इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा.
READ MORE: जमीन गाइडलाइन दरों की बढ़ोतरी पर छत्तीसगढ़ सरकार का U-Turn
मंत्रियों ने पन्ना टाइगर रिजर्व में सफारी का मजा लिया

मंगलवार की सुबह सरकार के मंत्री पन्ना टाइगर रिजर्व की प्राकृतिक खूबसूरती और वन्यजीवों को देखने मड़ला गेट पहुंचे।
सफारी कर लौटकर अपना अनुभव साझा करते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल और लखन पटेल ने कहा कि.
पीटीआर के जानवर बड़े हेल्दी हैं..
READ MORE: बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव पर भोपाल में प्रदर्शन
