दुनिया के कई देशों को मंदी का डर सता रहा है तो किसी को जियो पॉलिटिकल तनाव का भय है तो किसी को अमेरिका
मे हुऐ राजनितिक बदलाव का डर है लेकिन इन सब के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था एक बेहतर रफ़्तार के साथ
आगे बढ़ रही है और सभी जानकार यह मान रही है की 2025 मे भी भारत की ग्रोथ की रफ़्तार कम नहीं होगी और
सारी दुनिया भारत की ओर उम्मीद से निहारेंगे क्योंकि भारतीय बाजाऱ मे पूरी तरह से विकास की दौड़ ज़ारी रहने की
संभावना है I
हालांकि पिछले कुछ महीनों मे महंगाई उच्चतम स्तर पर है लेकिन अर्थव्यवस्था अपनी स्थिर रफ़्तार ज़ारी रखेगी
जिसका मुख्य कारण मैन्युफैक्चरिंग ओर सर्विसेस सेक्टर मे बढ़ोतरी, मजबूत क्रेडिट ग्रोथ ओर माँग मे बढ़ोतरी है I
बीते त्यौहारी मौसम मे भी भारतियों ने बाजाऱ से अच्छी खासी खरीदारी की है ओर आगे शादी के मौसम मे भी इसी
तरह की खरीदारी देखी जा सकती है साथ ही एग्रीकल्चरल सेक्टर मे भी निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है I
आने वाले महीनों मे महंगाई भी कम होने की संभावना है क्योंकि अधिक बुवाई और खाद्य पदार्थो की पर्याप्त आपूर्ति
से किम्मतों मे कमी आएगी I एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से आगे बढ़ रही है ओर आगे भी
यह विकास यात्रा ज़ारी रहेगी साथ ही RBI भी अर्थव्यवस्था पर पैनी नज़र बनाए हुऐ है ओर फिलहाल monetary
policy मे कोई भी बदलाव के मूड मे नहीं दिख रही है I
Read More: https://nationmirror.com/inflation-is-killing-you/