Indian sports 2025 achievements: साल 2025 अब समाप्ति की ओर है, और भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल बेहद यादगार रहा है। मेंस टीम हो या विमेंस टीम हर मोर्चे पर भारत ने विश्व पटल पर अपना परचम लहराया है। आइए, आज हम इस साल की प्रमुख उपलब्धियों पर एक नजर डालते हैं।सबसे पहले भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की बात करते हैं ।
Indian sports 2025 achievements: ICC चैंपियंस ट्रॉफी
साल 2013 के बाद 2025 में भारतीय मेन्स क्रिकेट टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। यह मैच 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट हराया था।

Indian sports 2025 achievements: 18 साल बाद IPL का खिताब RCB के नाम
इसके बाद IPL की शुरुआत हुई, जिसमें 4 जून को हुए फाइनल मैच में 18 साल के लंबे इंतजार के बाद RCB टीम ने पंजाब को हराकर इस खिताब को अपने नाम किया। इस आईपीएल में एक नाम ने खूब सुर्खिया बटोरी वो थे वैभव सूर्यवंशी 14 साल की उम्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL के इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी के रुप में डेब्यू किया साथ ही 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

Asia Cup जीता
इसके बाद, एशिया कप 2025 में भारत ने 28 सितंबर को खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया। लेकिन यह मैच विवाद से भरा रहा। पहले तो मैच के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया फिर जीत के बाद जब ट्रॉफी लेने की बात आई तो टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

इन दिग्गज प्लेयर्स ने लिया संयास
वहीं इस साल क्रिकेट जगत से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया इसके पहले दोनों प्लेयर्स T20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संयास ले चुके है। वहीं चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, वरुण एरोन, मोहित शर्मा, अमित मिश्रा ने सभी अंतराष्ट्रीय फार्मेट से संयास लिया। और पीयूष चावला , ऋषि धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास ले लिया।


T20 फॉर्मेट के विश्व कप फाइनल में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। इतना ही नहीं इस साल भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने पहली बार आयोजित T20 विश्व कप में नेपाल को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता।



अन्य गेम्स में भारत ने मारी बाजी
क्रिकेट के अलावा भारत ने कई खेलों में शानदार प्रदर्शन किया, शतरंज, एथलेटिक्स , हॉकी (एशिया कप जीत), शूटिंग के साथ घरेलू मैच में भी उपलब्धि हासिल की- एथलेटिक्स की बात करें तो नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में 90 मीटर का आंकड़ा पार किया। भारत ने नई दिल्ली में हुई वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 22 पदक जीते, शतरंज में डी. गुकेश पूरे साल शानदार फॉर्म में रहें वहीं दिव्या देशमुख ने FIDE महिला वर्ल्ड कप जीता।




