महाकुंभ मेला ( 13 जनवरी )
साल की शुरूआत हुई महाकुंभ से। जनवरी से फरवरी तक चला यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन रहा, जिसमें 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कियाए। PM मोदी समेत कई वैश्विक हस्तियां इसमें शामिल हुईं। हालांकि, 45 दिनों के आयोजन में एक दिन हुई भगदड़ का मामला भी चर्चा में रहा। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 30 से अधिक लोगों की जान चली गई और 60 से ज़्यादा लोग घायल होने का दावा किया।

2025 Major Events: ट्रंप का टैरिफ बम (1 फरवरी)
1 फरवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनियाभर के 60 से ज्यादा देशों पर टैरिफ लगाने का एलान किया। भारत पर भी 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने के साथ अब कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाने का एलान कर दिया।
दिल्ली में खिला कमल ( 8 फरवरी )
8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आया। भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की। BJP ने 70 में से 48 सीटें जीती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी (APP) को 22 सीटें मिली। रेखा गुप्ता दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनीं।
मेरठ नीला ड्रम हत्याकांड (18 मार्च)
ये साल रिश्तों को बेरहमी से तोड़ने वाला साल भी रहा। मेरठ की मुस्कान रस्तोगी ने उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी थी, और शव को नीले ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया था।

वक्फ (संशोधन) अधिनियम ( 8 अप्रैल )
2025 Major Events: देशभर में वक्फ अधिनियम, 2025 लागू कर दिया गया। वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को लोकसभा से और 3 अप्रैल को राज्यसभा से पास हुआ। 5 अप्रैल को राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद वक्फ कानून बन गया है। कुछ मुस्लिम संगठनों और विपक्षी दलों ने इस कानून का विरोध भी किया था। सुप्रीम कोर्ट में दर्जन भर याचिकाएं दाखिल की गई, लेकिन 15 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन कानून पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
पहलगाम में आतंकी हमला ( 22 अप्रैल )
पहलगाम हमला जिसने पूरे देश को झकझोंर कर रख दिया था। पाकिस्तान से भारत में घुसे आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 बेकसूर लोगों की जान ली। सेना की वर्दी में तीन से चार लोग बंदूक लेकर आए आतंकियो ने ‘मिनी स्विट्जरलैंड को खुन में रंग दिया। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के एक शैडो ग्रुप, द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली।

2025 Major Events: ऑपरेशन सिंदूर ( 7 मई )
पहलगाम में हुए शर्मनाक हमले का जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया। पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई, हिदूस्तानी सेना ने पाकिस्तान को एक बार फिर बता दिया की ये नया हिंदूस्तान है जो घर में घुसकर मारता है। 4 दिन तक भारत और पाकिस्तान के बाच युद्ध चला। पाकिस्तान ने भारत पर कई ड्रोन अटैक किए लेकिन भारत की S- 400 ने पाकिस्तान को उसके मनसूबों में कामयाब नहीं होने दिया।
बेंगलुरु भगदड़ ( 4 जून )
इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू का 18 साल पुराना सपना पुरा हुआ। 18 साल बाद RCB ने IPL की ट्रॉफी जीती, लेकिन ये खुशी मातम में बदल गई। 4 जून 2025 को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले RCB की जीत के जश्न से पहले स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई। इसमें करीब 11 लोगों के मौत हुई और कई घायल हुए.
अहमदाबाद प्लेन हादसा ( 12 जून )
ये साल इंडियन एयरलाइंस के लिए कुछ खास नहीं रहा। गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जाने के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान क्रेश हो गया। यह विमान B.J. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में गिरा। हादसे में प्लेन सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई। फ्लाइट जिस हॉस्टल बिल्डिंग से टकराया था, वहां से 29 शव बरामद हुए।

बिहार में SIR ( 25 जुन )
बिहार में 25 जून से SIR की शुरुआत हुई। चुनाव आयोग के इस फैसले ने पूरे देश में SIR कराए जाने के मार्ग को प्रशस्त किया। हालांकि, राजनीतिक विरोध भी हुआ। राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में वोट अधिकार यात्रा भी निकाली गई।
राजा रघुवंशी हत्याकांड ( 2 जुलाई )
2025 Review India: इंदौर की एक नई नवेली दुल्हन जिसने हनीमून पर अपने पति की हत्या करवा दी। शादी के महज बारह दिन बाद राजा रघुवंशी अपनी नई दुल्हन सोनम के साथ हनीमून पर गया था। लेकिन उसे ये नहीं पता था कि ये उसका आखिरी सफर होगा। सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या करवाई। फिर उसकी बॉडी को खाई में फेंक दिया। हत्या के कुछ दिनों बाद, सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली वहां से उसे हिरासत में ले लिया गया। राज कुशवाहा और किराए के हत्यारों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिल्ली ब्लास्ट ( 10 नवंबर 2025 )
इस साल देश की राजधानी आतंकियों के निशाने पर आई। 10 नवंबर के दिन लाल किला के पास कार में धमाका हुआ, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई और लगभग 27 से ज्यादा लोग घायल हुए। 3 शव इतने क्षत-विक्षत थे कि DNA से पहचान करनी पड़ी। विस्फोट एक बड़े ‘व्हाइट कॉलर’ टेरर माड्यूल का हिस्सा था, जो जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवात-उल-हिंद से जुड़ा था। इस घटना के तार फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े थे और धीरे-धीरे कश्मीर से लेकर नूंह तक कनेक्शन सामने आया।
बिहार विधानसभा चुनाव (14 नवंबर )
2025 Major Events: इस साल बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ खेला हो गया। बिहार में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई और 14 नवंबर को नतीजे आए। इस चुनाव में NDA की बड़ी जीत हुई। और BJP बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी।
अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण ( 25 नवंबर )
ये साल रामभक्तों के लिए बड़ा साल रहा। अयोध्या में बने राम मंदिर में 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य ध्वजारोहण किया गया, जिसे मंदिर निर्माण के पूर्ण होने का प्रतीक कहा गया। सूर्य, ‘ॐ’ और कोविदार वृक्ष अंकित एक विशाल केसरिया धर्म ध्वजा को मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर फहराया गया।
2025 Major Events: पुतिन का भारत दौरा ( 4 दिसंबर )
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए 4-5 दिसंबर 2025 तक भारत के राजकीय दौरे पर रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत किया। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद पहली बार पुतिन भारत पहुंचे थे।
