सरफराज खान IPL सलेक्शन: IPL 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में रखा गया था, जिसमें सरफराज खान को चेन्नई सुपर किंग ने उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये खरीदकर टीम में शामिल कर लिया, जिसके बाद से ही वो चर्चा का विषय बने हुए है। CSK में सलेक्शन होने के बाद सरफराज का पोस्ट वायरल…
An emotional note from Sarfaraz Khan 🥹💛 #WhistlePodu #CSK pic.twitter.com/d58EThgAX4
— WhistlePodu Army ® – CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) December 17, 2025
सरफराज खान IPL सलेक्शन:सलेक्शन के बाद सरफराज
चेन्नई सुपर किंग्स ने जब सरफराज को टीम में शामिल किया तो उन्होंने IPL में वापसी और CSK में शामिल होने पर क्रिकेटर ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक इमोशनल पोस्ट किया उसमें लिखा कि- ‘शुक्रिया CSK, मुझे नया जीवन देने के लिए, मैं यह सुनिश्चित करुंगा कि चेन्नई 2026 का खिताब जीते’।
Sarfaraz Khan’s emotional Instagram story after being sold for ₹75 lakh to Chennai Super Kings in the auction for IPL 2026.🥹❤️
This shows that if you work hard, you will definitely get the reward for it. God never disappoints those who work hard. pic.twitter.com/X3Z81AmB0g
— Mention Cricket (@MentionCricket) December 16, 2025
सरफराज खान IPL सलेक्शन: आखिरी बार 2023 में नजर आएं थे सरफराज
साल 2023 में सरफराज खान दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेला था, इसके बाद उन्हें टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज की तरह देखा जाने लगा, इसके बाद उन पर 2024 और 2025 पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई।
बता दें कि, सरफराज खान ने IPL में साल 2015 में डेब्यू किया था, जिसके बाद साल 2022 सीजन में 6 मैच खेले, इसमें सभी मैचों को मिलाकर महज 91 रन ही बना पाएं। वहीं साल 2023 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 4 मैच खेले, चारों मैच में टोटल 53 रन ही बना सकें। पूरे IPL करियर में उन्होंने अब तक 22.50 की औसत से 585 रन बनाए।
View this post on Instagram
सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी 2025 में दिखाया कमाल
सरफराज ने भारतीय टीम की ओर से सिर्फ टेस्ट मैच ही खेलते नजर आएं हैं। उन्होंने अब तक 6 टेस्ट मैच खेलें और उन मैचों में 371 रन बना चुके हैं।
हालांकि, हाल हि में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, उन्होंने 329 रन बनाए, जिसमें 19 छक्के और 34 चौके शामिल है। इसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक भी लगाएं है, जहां उनका स्ट्राइक रेट 204.34 रहा। इस ट्रॉफी को टीम के नाम कराने में अहम भूमिका निभाई।
