Ayodhya Ram Mandir Yogi: अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। 2 साल पहले आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रामलला का अभिषेक किया गया।
अयोध्या की रक्षा स्वयं हनुमान जी करते है – योगी#CMYogi #Ayodhya #RamMandir #HanumanJi #YogiAdityanath #UPNews #RamLalla #Terrorism #PAC #SanatanDharma #Hindutva pic.twitter.com/C08UVFfrg2
— Nation Mirror (@nationmirror) December 31, 2025
प्रभु राम को किया दंडवत प्रणाम
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और CM योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचकर पूजा-अर्चना और आरती की। फिर रामलला के दर्शन किए। आरती के बाद रक्षामंत्री ने प्रभु राम को दंडवत प्रणाम किया।

Ayodhya Ram Mandir Yogi: परकोटा के मंदिरों पर फहराई धर्म ध्वजा
इसके बाद शंख-मंजीरों की गूंज और ‘सीता राम, सीता राम’ के भजन के बीच राजनाथ सिंह माता अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचे, और परकोटा के मंदिरों में पहली बार धर्म ध्वजा फहराई। पूरी रामनगरी भक्ति भाव में डूबी हुई है। इस बीच दोनों नेता अंगद टीला पहुंचे और जनसभा को संबोधित भी किया।
नमो हनुमते तुभ्यं नमो मारुतसूनवे।
नमः श्रीरामभक्ताय श्यामास्याय च ते नमः॥प्रतिष्ठा द्वादशी के पावन अवसर पर आज माननीय रक्षा मंत्री श्री @rajnathsingh जी के साथ श्री अयोध्या धाम स्थित हनुमानगढ़ी में श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
महाबली पवनकुमार सभी… pic.twitter.com/LGpmJiIWSP
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 31, 2025
‘जवानों ने ठक-ठक-ठक कर आतंकियों को मार गिराया’
Ayodhya Ram Mandir Yogi: CM योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा- पिछली सरकार ने अयोध्या को लहूलुहान कर दिया था। लेकिन, प्रभु श्रीराम की कृपा और बजरंगबली खुद जिसकी रक्षा कर रहे हो, वहां कोई क्या ही बिगाड़ पाएगा। साल 2005 में आतंकियों ने अयोध्या में घुसने की कोशिश की थी। लेकिन, PAC के जवानों ने ठक-ठक-ठक कर उन्हें मार गिराया था।
‘हमने भगवान राम की मर्यादा का पालन किया’
वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमने भगवान राम की मर्यादा का पालन किया। जैसे श्रीराम का लक्ष्य रावण का संहार नहीं, बल्कि अधर्म का अंत था। हमारा भी वही लक्ष्य था हम भी आतंकियों और उनके आकाओं को सबक सिखा कर आए.
ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के दौरान हमने भगवान श्रीराम की प्रेरणा और आदर्शों के अनुरूप काम किया। जैसे श्रीराम का लक्ष्य रावण का संहार नहीं, बल्कि अधर्म का अंत था, वैसे ही हमारा उद्देश्य आतंकियों और उनके आकाओं को सबक सिखाना था, और हमने वही किया। pic.twitter.com/lQ4DOhLE6T
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 31, 2025
माता जानकी का बनेगा भव्य मंदिर
Ayodhya Ram Mandir Yogi: इसके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भगवान राम के अलावा सीतामढ़ी में माता जानकी का भी भव्य मंदिर बनाया जाएगा। PM मोदी लगातार इसकी जानकारी लेते रहते हैं।
