
मासूम की मौत

सांस नली में चना फंसने से मौत
child health awareness: मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सेमरा गांव में दो साल के बच्चे की चना खाने से मौत हो गई। सांस नली में चना फंसने के कारण बच्चे की हालत अचानक बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
सांस नली में चना फंसने से मौत
सेमरा गांव की रौनक साहूको शाम करीब 4 बजे भूख लगी तो उसने प्लेट में रखा चना खा लिया। कुछ ही सेकेंड में उसकी सांस फूलने लगी और आंखें पलट गईं। परिजन घबरा गए और आनन-फानन में उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सांस नली में फंसे चने से मौत संजय गांधी अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने बताया कि चना सांस नली में फंस जाने से बच्चे की मौत की सूचना मिली है। यह कोई अप्रत्याशित घटना नहीं है, ऐसा पहले भी हो चुका है। बच्चों को ठोस और सूखा खाना खिलाते समय खास सावधानी बरतनी चाहिए।
मां के सामने तड़पता रहा मासूम
मां के सामने तड़पता रहा मासूम बच्चे की मौत के बाद उसकी मां अनीता साहू का रो-रोकर बुरा हाल है। अनीता ने कहा कि बेटा पूरी तरह स्वस्थ था, मेरी गोद में खेल रहा था। अचानक चना खाया और कुछ ही पलों में तड़पने लगा। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि चना उसकी जान ले लेगा।बच्चे के मामा राजा साहू ने बताया कि रौनक को पहले कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं थी। वह पूरी तरह स्वस्थ था, लेकिन एक चने के दाने ने उसकी जान ले ली।
child health awareness: बच्चों को खाना खिलाते रखे ध्यान
बच्चों को खाना खिलाते हुए परिजनों को कुछ बाते ध्यान रखनी चाहिए.पहली ये कि मोबाइल देखते-देखते खाना खाना बच्चों की सेहत पर बुरा असर डालता है? जब भी बच्चा खाना खाए तो उसे मोबाइल ना दे, इससे बच्चा ठीक से खाना नहीं खा पता है और बच्चे में पोषण की कमी हो जाती है.
इसके अलावा खाना खाते वक्त टीवी देखने की आदत बच्चों पर बुरा असर डाल सकती है. खाना खाने के बाद बच्चों को तुरंत सोने ना दें. अगर बच्चे तुरंत सो जाते हैं, तो इससे उन्हें बीमारियां हो सकती है. बच्चों को हमेशा जमीन पर बैठकर खाना खिलाए. बच्चों को कम उम्र में जंक फूड न खिलाए, इसके बदले आप उन्हें संतुलित आहार जैसे फल, सब्जियां, जूस आदि का सेवन करवाएं. इससे बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा.
Read More: World Happiness Report 2025: भारत से ज्यादा खुश पाकिस्तान और नेपाल के लोग
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app