2 people shot in America: अमेरिका के व्हाइट हाउस के पास 2 जवानों को गोली मारने की घटना सामने आई है… FBIअधिकारियों के मुताबिक घटना में शामिल संदिग्ध की पहचान हो गई…

आयोपी 29 साल का रहमानुल्लाह लाकनवाल है… वह अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था… उसने 2024 में शरणार्थी के दर्जे के लिए अप्लाई किया था और उसे अप्रैल 2025 में मंजूरी मिली थी…
उनके उपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी

2 people shot in America: इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे आतंकी घटना बताया है… ट्रम्प ने कहा कि इसमें जो भी शामिल हैं, उनके उपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी… जिसने भी एसा किया है उसे भारी कीमत चुकानी होगी…
वहीं घटना के बाद ट्रम्प ने एक बड़ा एलान कर दिया है… उन्होंने अमेरिका में अफगान शरणार्थियों की तुरंत एंट्री रोकने का ऐलान किया है…
10 साल अफगान सेना में काम कर चुका है आरोपी

लाकनवाल के एक रिश्तेदार ने बताया कि वह अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में पला-बढ़ा था.. वह 4 साल पहले अमेरिका आया था और वॉशिंगटन के बेलिंगहैम शहर में अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ रहता था…
साथ ही रिश्तेदार ने बताया कि लाकनवाला अमेरिका आने से पहले 10 साल तक अफगान सेना में काम कर चुका था और इस दौरान उसने अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज के साथ मिलकर ऑपरेशन भी किए थे…
अफगानिस्तान नरक जैसी जगह
2 people shot in America: घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रम्प ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा कि मेरी जानकारी में आया है कि… संदिग्ध एक विदेशी है, जो अफगानिस्तान से हमारे देश में आया है जो एक तरह की नरक जैसी जगह है….
साथ ही उन्होंने कहा की पिछली सरकार के दौरान अमेरिका आए सभी अफगान नागरिकों की दोबारा जांच की जाएगी…
