सरफराज और तालिब के पैर में गोली लगी
बहराइच हिंसा मामले में एनकाउंटर हो चुका है। मुठभेड़ में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज खान और मोहम्मद तालिब गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी नेपाल भागने की फिराक में थे। दोनों का बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। सरफराज को जब पुलिसवाले एनकाउंटर साइट से ला रहे थे तो वो कह रहे थे- सर, गलती हो गई है, माफ कीजिए।
यह मुठभेड़ नेपाल सीमा से 20 किलोमीटर दूर नानपारा कोतवाली इलाके में हांडा बशहरी नहर के पास हुई। एसटीएफ और बहराइच पुलिस ने सरफराज और तालीम को एक साथ डबल बैरल गन और पिस्टल वापस लेने के लिए ले लिया।
एसपी वृंदा शुक्ला के मुताबिक आरोपियों ने तमंचा और पिस्टल लोड की थी। उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने पहले उसे सरेंडर करने को कहा। बाद में जवाबी कार्रवाई में सरफराज और तालीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
यूपी पुलिस ने गुरुवार को सरफराज के भाई फहीम, पिता अब्दुल हामिद और मोहम्मद अफजल को भी गिरफ्तार किया।