
आज 5 अक्टूबर 2024 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किसान सामान निधि की 18 वीं किश्त जारी कर दी है I 18
वीं किश्त में कुल रु 20 हज़ार करोड़ के आसपास की राशि जारी की दई है I प्रधानमंत्री जी ने महाराष्ट्र के वाशिम से 2
हज़ार की किश्त जारी की है I इस योजना के तहत महाराष्ट्र के किसानो को 2000 करोड़ की राशि जारी की है को
91.5 लाख किसानो को मिलेगी I
इस योजना के अंतर्गत किसानो को हर साल रु 6000 की राशि मिलेगी जो रु 2000 की तीन किश्तो में दी जाएगी
इसके पहली किश्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किश्त अगस्त से नवम्बर के बीच और तीसरी और आख़री किश्त
दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती है I इस योजना के अंतर्गत सरकार अभी तक 17 किश्तों में 3 लाख करोड़ का
भुगतान किसानो को कर चुकी है I
इस योजना की शुरुआत किसानो को आर्थिक लाभ पहुँचाने के लिये अगस्त 2019 में की गई थी और अगर किसी भी
किसान को PM किसान सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन या किश्त से जुड़ी कोई भी समस्या आ रही है तो वो इस योजना
की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov. in पर जाकर अपनी समस्या का चुनाव कर विवरण सहित अपनी
समस्या दर्ज करा सकता है I