डबल डेकर बस टैंकर से टकराई, 30 घायल
18 Killed in Road Accident : यूपी के उन्नाव में एक डबल डेकर बस टैंकर से टकरा गई। हादसे में बस में सवार कम से कम 18 यात्रियों की मौत हो गई। 30 घायल हैं। मृतकों में 14 पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। हादसा बुधवार तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बांगरमऊ कोतवाली के पास हुआ।
टक्कर इतनी तेज थी कि बस का एक हिस्सा पूरी तरह से नष्ट हो गया। अंदर बैठे यात्री बाहर आ गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। हादसे के वीडियो सामने आए हैं। अस्पताल के बाहर शव बिखरे नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 5:15 बजे हुआ। एक्सप्रेस-वे पर बस की रफ्तार तेज थी तभी पीछे से आ रहे दूध के टैंकर ने उसे ओवरटेक करने का प्रयास किया। इस बार बस आमने-सामने टकरा गई। एक तरफ टैंकर बस से होकर गुजरा। टैंकर आगे पलट गया।
पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया है। गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। बस बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही थी।
18 Killed in Road Accident : बस ने ओवरटेक करते समय बस ने नियंत्रण खो दिया और टैंकर से टकरा गई। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे जाम हो गया। एक क्रेन को बुलाया गया और बस को बाहर निकाला गया। टक्कर के बाद लोग घबरा गए और सड़क पर गिर गए। तीन पुलिस थानों के कर्मियों ने बचाव अभियान चलाया।
बस में सवार ने बताया कि मैं जब हादसा हुआ तब मैं सो रहा था तभी तेज आवाज हुई। भूकंप जैसा महसूस हुआ। मैं बस के दूसरी तरफ बैठा था। वह मौत से बाल-बाल बच गया।
घटना के बाद राज्य सरकार ने हादसे की जांच करने का आदेश दिया है और घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
18 Killed in Road Accident
Read More केदारनाथ धाम जा रहे हैं तो घर बैठे करें Online Registration
Must Watch आपके सितारों की रहस्यमयी बातें जानें