Naxalite News Update : सुकमा जिले में आंध्र–छत्तीसगढ़ की सीमा पर मोस्ट वांटेड नक्सली कमांडर माड़वी हिड़मा की मौत के बाद नक्सल संगठन के भीतर दहशत का माहौल है. नक्सलियों में समाए डर और निराशा के बीच सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है जिले में 48 लाख के इनामी कुल 15 माओवादियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया. इनमें 5 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं.
चार पर 8-8 का इनाम था
सरेंडर करने वाले नक्सलियों में पीएलजीए की बटालियन नंबर-1 के चार हार्डकोर कैडर भी शामिल हैं, जिन पर एक-एक पर 8 लाख रुपये का इनाम था. पुलिस ने इन्हें 50–50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है.
read more :रायपुर में 17 लाख मतदाताओं का डाटा डिजिटाइजेशन नहीं हुआ
Naxalite News Update : मुख्यधारा में लौटे नक्सली
सरेंडर करने वालों में पार्टी पीपुल्स कमांडर (PPCM) माड़वी सन्ना, सोड़ी हिड़मे, सूर्यम उर्फ रव्वा सोमा और मीना उर्फ माड़वी भीमे शामिल हैं. इन सभी पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था. इनके अलावा एरिया कमेटी मेंबर (ACM) सुनिता उर्फ कुहराम हुंगी और मड़कम पांडू (दोनों पर 5-5 लाख का इनाम), कुंजाम सिंगा (3 लाख) समेत दूसरे 8 माओवादी भी शामिल हैं. इनमें अधिकांश मिलिशिया, KAMS/DAKMS, RPC जनताना सरकार और आर्थिक कमेटी के सदस्य बताए जा रहे हैं.
एसपी का बयान
एसपी किरण चव्हाण ने कहा कि नक्सल हिंसा के रास्ते पर चलकर कोई भी अपने जीवन को बेहतर नहीं बना सकता. मुख्यधारा में लौटने वालों को शासन की योजनाओं से जोड़ा जाएगा,जिससे वह समाज में सम्मानजनक जीवन बिता सकें.
