Bihar Ranji Team Vice Captain: 14 साल की उम्र में वैभव सूर्यावंशी ने भारत अंडर -19 टीम के लिए खेलते हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिस्बेन में पहले यूथ टेस्ट में 78 गेंदों में शतक जड़ा। मल्टी-डे सीरीज में वैभव दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें। 3 पारियों में उन्होंने 133 रन बनाए।
Read More: Women’s World Cup 2025: साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच होगा रोमांचक मुकाबला!
यूथ वनडे में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में 124 रन बनाये, जिसमें 68 गेंदों में 70 रन बनाए थे। इसके पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 यूथ वनडे मैचों में उन्होंने 355 रन बनाए, स्ट्राइक रेट 174.02 के साथ।ट
IPL में बनाए रिकॉर्ड….
वैभव सूर्यवंसी लेफ्ट-हैंड बैट्समैन हैं और उन्होंने IPL के दौरान वो राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे थे।
28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने कमाल ही कर दिया, जिसने देखा वाकई उस लम्हे को जीना अपने आप में गर्व की बात है, राजस्थान रॉयल्स की टीम से निकले नन्हें सितारे ने यूसूफ पठान को पीछे छोड़ते हुए 35 गेंद में 100 रन बनाए। और IPL के इतिहास में दूसरे सबसे तेज बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए है। मैं बात कर रहीं कर रहीं हूं, वैभव सूर्यावंशी की जो महज 14 साल के है। उन्होंने टीम को जीता दिलाने में अहम भूमिका निभाई। और राजस्थान ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया।
बिहार टीम चयन: दो सदस्यीय पैनल…
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के पास रणजी टीम के चयन के लिए पहले सिलेक्शन पैनल नहीं था। BCCI के निर्देश के बाद दो सदस्यीय पैनल बनाया गया और टीम का ऐलान किया गया। BCCI ने BCA को जल्द से जल्द पांच सदस्यीय सिलेक्शन पैनल बनाने का आदेश भी दिया है।
और राजस्थान ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हराया।
दूसरे नंबर के सबसे तेज बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी बने सूर्यावंशी…
आपको बता दें, पहले नंबर के सबसे तेज खेलने वाले खिलाड़ी क्रिश गिल है, जिन्होंने ने 2013 में बेंगलुरु की तरफ से खेलते हुए 30 बाल में सेंचुरी लगाई थी, और दूसरे नंबर पर यूसूफ पठान थे जिन्होंने मुंबई की टीम से 2010 में 37 गेंद में सेंचुरी पूरी की थी। जिन्हें वैभव ने पीछे छोड़ दिया, वैभव ने अपनी पारी के दौरान 11 छक्के और 7 चौंके लगाएं। सबसे कम उम्र में टी20 आईपीएल शतक लगाने और गुजरात टाइटंस के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। और जब वो आउट हुए सभी ने खड़े होकर उनके लिए ताली बजाई पूरा मैदान तालियों से गूंज रहा था।
बिहार की रणजी टीम…
कप्तान: सकीबुल गनी
उपकप्तान: वैभव सूर्यवंशी
अन्य खिलाड़ी: पीयूष कुमार सिंह, भास्कर दुबे, अर्नव किशोर, आयुष लोहारूका, बिपिन सौरभ, अमोद यादव, नवाज खान, साकिब हुसैन, राघवेंद्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार सिंह, हिमांशु सिंह, खालिद आलम, सचिन कुमार।
