
जातिगत अपमान से आहत 8वीं के छात्र ने की आत्महत्या, दुकानदार पर मारपीट का आरोप
chhatarpur chhatra suicide: छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बेड़ी में 12 साल के लड़के अंशु अहिरवार ने गांव में रामा शुक्ला की दुकान पर रखा सामान छू लिया तो दुकानदार ने बच्चे को जाति सूचक शब्द कहते हुए मारपीट की. इसके बाद अंशु ने घर आकर आत्मघाती कदम उठा लिया और फांसी के फंदे पर झूल गया.
दुकानदार ने दी थी जातिसूचक गाली की मारपीट
गांव के रहने वाले किशोरा अहिरवार ने बताया- बेटा अंशु अहिरवार 8वीं क्लास में पढ़ता था। शनिवार दोपहर को किराना दुकान पर सामान लेने गया था। दुकान में उसने सामान छुआ तो दुकानदार राम शुक्ला ने जातिसूचक गालियां दीं। दुकान का गेट बंद कर उसके साथ लात-घूंसों और जूतों से मारपीट की। किशोरा अहिरवार ने कहा- अंशु ने घर आकर छोटे भाई अमित और रामरतन को घटना की जानकारी दी। इसके बाद कमरे में जाकर फांसी लगा ली। शाम को लवकुशनगर अस्पताल में बॉडी का पोस्टमॉर्टम किया गया।
chhatarpur chhatra suicide: परिजनों ने किया प्रदर्शन
दोबारा पोस्टमॉर्टम की मांग को लेकर प्रदर्शन रविवार सुबह अंशु के परिजन और भीम आर्मी के सदस्य शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां दोबारा पोस्टमॉर्टम की मांग की। फिर छत्रसाल चौराहे पर इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे। मामले की जानकारी लगने के बाद सीएसपी अमन मिश्रा मौके पर पहुंचे। परिजन को कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शन शांत कराया।
पुलिस ने किया मामला दर्ज(chhatarpur chhatra suicide)
सीएसपी मिश्रा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। परिजन के बयान लिए जा रहे हैं। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Click This:- सटीक, सच्ची और सिर्फ खबर के लिए डाउनलोड करे app
