पीएम मोदी की कैबिनेट ने लिया गया फैसला

Kendriya Vidyalaya: पीएम कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है.जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी है. केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 18 राज्यों में इन स्कूलों की स्थापना की जाएगी. यह प्रक्रिया 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी.
Kendriya Vidyalaya: MP में 11 नए केंद्रीय विद्यालय
पीएम कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है.जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी है. केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 18 राज्यों में इन स्कूलों की स्थापना की जाएगी. यह प्रक्रिया 1 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी. इन 85 स्कूलों में सबसे अधिक 13 स्कूल जम्मू-कश्मीर में खुलेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश में 11, जबकि उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में 8-8 नए स्कूल स्थापित किए जाएंगे.
Kendriya Vidyalaya: शिक्षा में कौशल विकास पर जोर
पहले चरण में इन नए स्कूलों में कक्षा 1 से 5 तक की शिक्षा प्रदान की जाएगी. स्थायी इमारतों के निर्माण तक इन्हें अस्थायी भवनों में संचालित किया जाएगा. इन स्थानों की पहचान पूरी हो चुकी है.शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि हमने केंद्रीय विद्यालयों में स्किल बेस्ड ट्रेनिंग को स्कूली शिक्षा का हिस्सा बनाने की पहल शुरू की है.
Kendriya Vidyalaya:नवोदय विद्यालय का भी विस्तार
सरकार ने 28 नए नवोदय विद्यालय खोलने का फैसला भी लिया है. मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि नवोदय विद्यालयों के छात्रों का प्रदर्शन केंद्रीय विद्यालयों से बेहतर है और इस दिशा में भी काम तेज़ी से चल रहा है.
