IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल में 41 साल बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। ग्रुप और सुपर-4 स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हराकर एकतरफा जीत दर्ज की थी। सवाल है—क्या आज का फाइनल भी एकतरफा होगा या फिर मिलेगा रोमांचक नतीजा?
Read More: Ind vs Pak Dispute: ICC ने सूर्या और हारिस रऊफ पर लगाया जुर्माना, फरहान को दी चेतावनी!
बता दें कि, यह मैच दुबई को इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। 7.30 बजे टॉस होगा।
Sony Sports Network promo for Asia Cup 2025 Final between India and Pakistan. 🔥🔥
For the first time in 41 years of Asia Cup history, India & Pakistan will face each other in Asia Cup Final. #INDvPAK #DPWorldAsiaCup2025 #AsiaCup2025 #AsiaCupFinal pic.twitter.com/WOiTyyxcPb
— Cricholic Mrigankaaaa🇮🇳❤️ (@MSDianMrigu) September 27, 2025
एशिया कप का इतिहास…
1984 में पहले एशिया कप का फैसला पॉइंट्स टेबल से हुआ। इसके बाद खेले गए 15 फाइनल्स में से 13 बार एकतरफा जीत देखने को मिली। सिर्फ 2012 और 2018 के फाइनल आखिरी गेंद तक खिंचे।

भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल का रिकॉर्ड…
अब तक दोनों टीमें 12 बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ीं। पाकिस्तान ने 8 बार जीत हासिल की, जबकि भारत सिर्फ 4 बार कामयाब रहा।
2012: पहला रोमांचक एशिया कप फाइनल…
2012 में मीरपुर में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 2 रन से हराया। आखिरी ओवर में बांग्लादेश को 9 रन चाहिए थे, लेकिन टीम 6 ही रन बना सकी। यह मुकाबला इतिहास में दर्ज हो गया।

2018: भारत की आखिरी गेंद पर जीत…
2018 में दुबई फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया। आखिरी गेंद पर केदार जाधव ने चोटिल होने के बावजूद रन लेकर टीम को जीत दिलाई।

भारत ने 6 बार खिताब किया अपने नाम…
भारत ने अब तक 8 बार एशिया कप का खिताब जीता है, जिनमें से 6 जीत पूरी तरह एकतरफा अंदाज में रही हैं। 1988, 1991, 1995, 2010, 2016 और 2023 के फाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया ने विपक्षी टीमों पर दबदबा बनाते हुए बड़े अंतर से जीत दर्ज की। खासकर 2023 का फाइनल ऐतिहासिक साबित हुआ, जब श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 50 रन पर सिमट गई और भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 6.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
2 बार ही खिताब जीत सका पाकिस्तान…
पाकिस्तान ने अब तक केवल दो बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। पहली बार 2000 में टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 39 रन से हराकर ट्रॉफी जीती थी। इसके बाद 2012 में पाकिस्तान ने एक रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की, जब आखिरी ओवर तक खिंचे इस मैच में उसने महज 2 रन के अंतर से बाजी मारी।
वहीं 3 बार पाकिस्तान को हार मिली। 1997 में 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। 2004 में श्रीलंका से 25 रन से हार मिली और 2008 में श्रीलंका ने 100 रन पाकिस्तान को हराया।
टूर्नामेंट के फाइनल में रिकॉर्ड..
भारत और पाकिस्तान की टीमें अब तक 10 टूर्नामेंट में कुल 12 बार फाइनल में आमने-सामने आ चुकी हैं। इन भिड़ंतों में पाकिस्तान ने 8 बार जीत दर्ज की है, जबकि भारत केवल 4 मौकों पर खिताब अपने नाम कर पाया। आगे इन सभी फाइनल्स के नतीजों पर नजर डाल सकते हैं।
चोट के कारण भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बदलाव
ओमान और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबलों में भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया था। टीम ने तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर, एक स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर और दो पेस-बॉलिंग ऑलराउंडर्स के साथ खेला। हालांकि, आगामी मैच में चोट की वजह से टीम को बदलाव करने पड़ सकते हैं।
तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या मैच से हो सकते बाहर!
सूत्रों के अनुसार, तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या मैच से एक दिन पहले तक 100% फिट नहीं बताए जा रहे थे। अगर तिलक वर्मा नहीं खेल पाते हैं तो उनकी जगह रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है।
हार्दिक पंड्या की जगह का कोई लाइक-टु-लाइक रिप्लेसमेंट टीम में मौजूद नहीं है। ऐसे में अगर पंड्या बाहर होते हैं तो टीम हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को शामिल कर सकती है।
