Gandhinagar 104 Children Fall Ill: इंदौर के बाद अब गुजरात के गांधीनगर में दूषित पानी ने कहर ढहाना शुरु कर दिया है.जहां तीन दिनों में गंदा पानी पीने से 104 बच्चे बीमार पड़ गए हैं. इनमें से करीब 50 फीसदी बच्चों में टाइफाइड की पुष्टि हुई है, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।
Gandhinagar 104 Children Fall Ill: बच्चों को उल्टी, दस्त की शिकायत
हालात इतने बिगड़ गए कि गांधीनगर सिविल अस्पताल में बच्चों को भर्ती करने के लिए अलग से नया वार्ड खोलना पड़ा। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, बड़ी संख्या में बच्चों को बुखार, उल्टी, दस्त और पेट दर्द की शिकायत के साथ लाया गया है। कई बच्चों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है।
Gandhinagar 104 Children Fall Ill: सबसे ज्यादा प्रभावित 1 से 16 साल के बच्चे
फिलहाल अस्पताल में 104 बच्चे भर्ती हैं और बीते तीन दिनों में बीमार बच्चों की संख्या में करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित बच्चे 1 से 16 साल की उम्र के हैं। डॉ. मिताबेन के मुताबिक, अस्पताल पहुंच रहे बच्चों में तेज बुखार, पेट दर्द और उल्टी जैसे लक्षण सामने आ रहे हैं।
बच्चों के लिए नया वॉर्ड
सभी बच्चों को फिलहाल IV फ्लूइड और एंटीबायोटिक्स देकर इलाज किया जा रहा है, जिससे उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन को तुरंत एक नया वार्ड नंबर 604 शुरू करना पड़ा, ताकि बच्चों को समय पर इलाज मिल सके।
सीवेज की गंदगी मिलने की खबर
स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में पीने के पानी में सीवेज की गंदगी मिलने की आशंका जताई जा रही है. इलाकों से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी.फिलहाल लोगों को नल का पानी पीने से बचने की सलाह दी है और टैंकरों के जरिए साफ पानी की सप्लाई शुरू की गई है.
