Mahu News: मध्यप्रदेश के महू में दिनदहाड़े लाखों की लूट हुई है। यह वारदात तब घटी जब एक बैंक से तीन लोग पैसे निकालकर बाहर निकले। वहां ताक में खड़े बदमाशों ने उन्हें लूट लिया। आरोपियों ने रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए
CCTV फुटेज खगाले
लूट की घटना होने से सनसनी फैल गई। लुटेरों की तलाश में पुलिस ने आसपास के इलाकों की नाकेबंदी कर दी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार शराब कंपनी के कर्मचारियों के साथ लूट हुई है। कंपनी को उन्हीं पर शक है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है। महू के एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की।
read more :CM Yadav spoke on the Raisen case: रायसेन केस पर सीएम ने कहा हमारी पकड़ से कोई भाग नहीं सकता
जानकारी के अनुसार शराब कर्मचारी हर्षित, गौरव और रौनक तीनों मानपुर निवासी शुक्रवार दोपहर रुपये निकालने के लिए बैंक में गए थे। तीनों ने बैंक से 10 लाख रुपये निकाले तभी दो बाइक सवार आए और उनके साथ ही रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए
Read More-CM Mohan gave statement: जो कानून को हाथ में लेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा-सीएम डॉ मोहन यादव
Mahu News: सभी पहलुओं की जांच कर रहे- एएसपी
शराब कंपनी के कर्मचारियों ने तुरंत अपने ठेकेदार बद्री फौजी को वारदात की जानकारी दी। ठेकेदार ने पुलिस को फोन किया।एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने कहा,कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
Also Read- MP CM Action on VIT Institute: VIT इंस्टीट्यूट कैंपस पर सीएम का एक्शन..
