डोडा हादसे में हुए थे शहीद
हादसा उस वक्त हुआ जब जवान अपनी यूनिट के साथ सेना के ट्रक में सवार होकर जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी पर जा रहे थे। रास्ते में ट्रक करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक में कुल 17 जवान सवार थे, जिनमें से 10 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। इन्हीं में से एक हापुड़ के रिंकल बालियान भी शहीद हो गए।

Martyr Funeral: 5 साल पहले हुई शादी
शहीद रिंकल बालियान साल 2016 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद शहीद ने सेना में जाने की तैयारी शुरू कर दी थी, और भर्ती परीक्षा पास की और देश सेवा का सपना पूरा किया। करीब 5 साल पहले उनकी शादी हुई। उनके 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं, जो अब अपने पिता की शहादत पर गर्व के साथ आंसुओं में डूबे हुए है।

1 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि
Martyr Funeral: शहीद के अंतिम संस्कार में उनके 1 साल के बेटे ने उन्हें मुखाग्नि दी। पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी गई। भारतीय सेना के जवान मौके पर मौजूद रहे और सलामी देकर अपने साथी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हापुड़ जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी गांव पहुंचे थे। शहीद को अंतिम विदाई देते समय DM समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी भावुक नजर आए।

शहीद मोनू को देख बेहोश हुई मां
जम्मू-कश्मीर में हुए हादसे में भारतीय सेना के जवान मोनू भी शहीद हुए। जवान को शनिवार के दिन अलीगढ़ के दाऊपुर गांव में राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। अंतिम यात्रा से पहले जब उनका तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो बेटे का शव देखते ही मां बेहोश हो गईं, जबकि पिता प्रताप सिंह बदहवास होकर गिर पड़े। दोनों बेटे के शहीद से लिपटकर रोते रहे।

Martyr Funeral: वापस आने का किया था वादा
पिता बार-बार बेटे को पुकारते रहे। वह कहते रहे- ‘मेरे बेटे को वापस ले आओ…वो मुझे अकेला छोड़कर नहीं जा सकता।’ जवान मोनू 5 जनवरी को छुट्टी बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। हादसे से एक दिन पहले ही उनकी पत्नी नेहा से आखिरी बार बात हुई थी, और उस कॉल में उन्होंने जल्द घर आने का वादा किया था।

‘मुझे अकेला छोड़कर कहां चले गए।’
वहीं छोटे भाई प्रशांत का रो-रोकर बुरा हाल था। वह बार-बार कहते रहे— ‘भैया..अब लाला कहकर आवाज दो।’ वहीं, मोनू की पत्नी नेहा रो-रोकर बार-बार कहती रहीं- ‘मुझे अकेला छोड़कर कहां चले गए।’
डोडा में 400 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवान शहीद
Doda Army Vehicle Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना की गाड़ी 400 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 10 जवान शहीद हुए हैं जबकि कई जवानों के घायल होने की खबर हैं।

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा – इस घड़ी में, पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। घायल सैनिकों को एयरलिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया। पूरी खबर..
