Contents
अफसर ने अपने आप को बताया डेपुटी CM का OSD
लेडी सब इंस्पेक्टर: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पदस्थ आबकारी सहायक आयुक्त पर लेडी सब इंस्पेक्टर ने गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने इसकी लिखित शिकायत भोपाल कलेक्टर से की है और सीएम से लेकर डेप्यूटी सीएम तक को शिकायत की कॉपी भेजी है।
आबकारी विभाग में पदस्थ महिला SI का आरोप है कि आबकारी सहायक आयुक्त महिला कर्मियों को फोन करके होटल में बुलाता हैं और मना करने पर उन पर दबाव डालता हैं और धमकी भी देता हैं महिला सब इन्स्पेक्टर का कहना हैं की जब मैंने ऐसा करने की लिए तैयार नहीं हुई तो वह करियर बर्बाद करने की धमकी देने लगा |
Read More- Indori poha: पोहे के अपमान पर भड़के इंदौर के लोग
लेडी सब इंस्पेक्टर: मैं डिपुटी सीएम का ओएसडी हूँ बर्बाद कर दूंगा
लेडी सब इंस्पेक्टर: इसके साथ ही आबकारी अफसर ने सब इंस्पेक्टर को धमकाते हुए कहा कि मैं डेप्युटी सीएम का ओएसडी भी हूं अगर मेरी शिकायत भी करोगी तो कारवाई नहीं होगी लेकिन में तुम्हारा करिअर बर्बाद कर दूंगा और महिला सब इन्स्पेक्टर से बोल की तुम किसी चार्ज के लायक नहीं हो फिर भी तुम्हें 3 चार्ज दिए हैं इसका मतलब तुम्हें समझ नहीं आ रहा हैं की मैंने ऐसा क्यू किया हैं
Read More- MP POLICE: टीआई की गाड़ी ने सफाईकर्मी को कुचला,हैरान कर देगा हादसे का वीडियो
महिला ने सहायक आयुक्त पर लगाया है गंभीर आरोप
आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त दीपक रायचुरा पर यह आरोप महिला सब इंस्पेक्टर ने लगाया है। महिला सब इंस्पेक्टर ने शिकायत में लिखा है कि उन्होंने मुझे होटल बुलाया, भोपाल के एक बड़े होटल के कमरे में वह बैठे थे, जब मैं वहां पहुंची तो वह कम कपड़े पहने थे। फिर बोले कि अपने कपड़े उतारो और छेड़छाड़ की कोशिश की। मैंने मना कर दिया तो उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें सारे चार्ज से हटवा दूंगा। सिंगरौली और बालाघाट जैसे जिले में तुम्हारा ट्रांसफर करवा दूंगा।
घटना के बाद से खाना भी नहीं खा पा रही हूं
महिला सब इंस्पेक्टर ने कहा है कि मैं किसी तरह से होटल से तो निकल गई। होटल के लगे सीसीटीवी कैमरे में इसके सबूत हैं। लेकिन उसेक बाद से मैं सात दिनों से खाना नहीं खा पा रही हैं। पति कारोबारी हैं, उनको भी नहीं बताया। अगर उन्हें बताती हूं तो वह नौकरी छोड़ने की बोल देंगे और मेरा करियर खत्म हो जाएगा। अब महिला सब इंस्पेक्टर ने मांग की है कि उसका ट्रांसफर भोपाल के पास के जिलों में करवा दें।
कलेक्टर ने परिवार समिति को सौंपी जांच
महिला अधिकारी की शिकायत पर मामले की जांच की जिम्मेदारी भोपाल कलेक्टर ने परिवार समिति को दी है। पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर पांच साल से आबकारी विभाग में कार्यरत है। आरोप है कि आबकारी अफसर अन्य महिला अधिकारियों के साथ भी ऐसा कर चुका है।
लेडी सब इंस्पेक्टर की शिकायत की जांच
इस मामले में भोपाल कलेक्टर ने कहा है कि आबकारी विभाग की एक महिला अधिकारी (लेडी सब इंस्पेक्टर) द्वारा की गई शिकायत की जांच कराई जा रही है। हालांकि जिस नाम से महिला ने शिकायत की है, उस नाम की महिला उनके ऑफिस में नहीं है।