Bhopal jewellery theft case: भोपाल की कोहेफिजा पुलिस ने दो करोड़ रुपए के ज्वेलरी चोरी के सनसनीखेज मामले का खुलासा कर दिया है। यह चोरी ओम नगर हलालपुरा में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर आनंद पाराशर के घर में हुई थी। जांच में सामने आया कि इस वारदात की मास्टरमाइंड खुद आनंद पाराशर की भतीजी डॉली पाराशर थी, जिसने अपने बॉयफ्रेंड अंकित तिवारी के साथ मिलकर यह चोरी की योजना बनाई थी।
बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर रची साजिश
कोहेफिजा थाना पुलिस के मुताबिक, डॉली पाराशर ने अपने बॉयफ्रेंड अंकित तिवारी के साथ मिलकर चोरी की योजना तैयार की। अंकित ने अपने कॉन्ट्रैक्टर दोस्त रवि विश्वकर्मा को भी इसमें शामिल किया। इसके बाद रवि ने अपने दो साथियों देवाशीष शर्मा और अजय शाक्य को बुलाकर वारदात की प्लानिंग पूरी की।

यह पूरी घटना 29 सितंबर 2025 की है। पुलिस के अनुसार, चोरी के दिन आनंद पाराशर का पूरा परिवार उनकी बेटी की ग्वालियर में रिंग सेरेमनी में गया हुआ था। डॉली भी वहीं मौजूद थी, लेकिन उसने फोन पर अपने साथियों को घर में रखे जेवर और नकदी की जानकारी दी।
Bhopal jewellery theft case: पड़ोसी ने दर्ज कराई थी FIR
वारदात का खुलासा तब हुआ जब आनंद पाराशर के पड़ोसी कमल शोभानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही पीडीएसटीएन डेटा एनालिसिस और मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस ने सुराग जुटाए।
जांच में जैसे-जैसे परतें खुलती गईं, वैसे-वैसे सामने आया कि चोरी के पीछे घर की ही लड़की डॉली पाराशर और उसके प्रेमी अंकित तिवारी का हाथ है।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद माल
पुलिस ने सोमवार दोपहर इस मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों — डॉली पाराशर, रवि विश्वकर्मा और देवाशीष शर्मा — को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, दो आरोपी अजय शाक्य और अंकित तिवारी अब भी फरार हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 1.25 किलो सोने के जेवरात बरामद किए हैं, जिनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके अलावा पुलिस ने चार मोबाइल फोन और तीन चांदी के सिक्के भी जब्त किए हैं।
पुलिस के मुताबिक, करीब 50 लाख रुपए मूल्य के जेवरात अभी फरार आरोपियों के पास हैं।
आरोपियों ने कबूला जुर्म
Bhopal jewellery theft case: पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया कि वारदात के बाद सभी ने जेवरात आपस में बांट लिए थे।
डॉली और अंकित तिवारी के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और दोनों शादी करना चाहते थे। दोनों ने जल्दी पैसे जुटाने के लिए यह खतरनाक योजना बनाई।
डॉली ने अपने परिवार की गतिविधियों, घर के नक्शे और सुरक्षा व्यवस्था की पूरी जानकारी अंकित को दी। अंकित और उसके साथियों ने ग्वालियर में चल रहे पारिवारिक कार्यक्रम का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया।
