Khandwa Durga idol immersion accident: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। प्रतिमा लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में गिर गई, जिससे उसमें सवार कई लोग पानी में डूब गए। इस दुर्घटना में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 8 नाबालिग बच्चियां भी शामिल हैं। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर करीब 20 से 25 लोग सवार थे, जो तालाब में पलटने के बाद पानी में डूब गए। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें बचाने के लिए तालाब में छलांग लगाई, लेकिन कई लोग पानी में फंस गए।

कैसे हुआ हादसा?
घटना खंडवा जिले के पंधाना तहसील के अर्दला गांव की है। गुरुवार शाम करीब 4 बजे लोग देवी विसर्जन के लिए तालाब की ओर जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली जब कच्चे पुल पर पहुंची, तो अचानक संतुलन बिगड़ गया और ट्रॉली पलटकर तालाब में गिर गई।
बताया जा रहा है कि ट्रॉली की हाइट बढ़ाने के लिए उसमें जाली लगाई गई थी। इस वजह से जब ट्रॉली पानी में पलटी तो लोग आसानी से बाहर नहीं निकल पाए। ट्रॉली में सवार अधिकांश लोग आदिवासी समुदाय से थे।

रिवर्स करते वक्त हुआ हादसा
प्रशासनिक अधिकारियों ने प्राथमिक जांच में बताया कि ट्रैक्टर ड्राइवर को तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था। जब वह ट्रैक्टर को रिवर्स कर रहा था, तभी अचानक ट्रॉली असंतुलित होकर पानी में पलट गई।
Khandwa Durga idol immersion accident: मृतकों की पहचान
13 शव निकाले गए
हादसे के बाद तुरंत ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने भी तालाब में कूदकर लोगों को बचाने की कोशिश की। शाम करीब 5 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, जिसमें जेसीबी मशीन और गोताखोरों की मदद ली गई।


रात 8 बजे तक 13 शव निकाले जा चुके थे, जबकि बाकी लोगों की तलाश देर रात तक जारी रही।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार हुई:
- शर्मिला पिता प्यार सिंह (15)
- आरती पिता प्यार सिंह
- दिनेश पिता शांतिलाल (13)
- उर्मिला रेलसिंग (16)
- गणेश पिता तेर सिंह (20)
- किरण रेमसिंग (16)
- पाटली कैलाश (25)
- रेवसिंग मुंशी सिंह (13)
- आयुष पिता भारत (9)
- संगीता पिता ज्ञान सिंह (16)
- सोनू पिता थावर सिंह (16)
- सोनू पिता रिशू (18)
- मंजुला पिता मांगीलाल (17)
गांव में मातम
पंधाना सिविल अस्पताल में जब शव लाए गए तो वहां रोने-बिलखने की स्थिति बन गई। परिजन शवों को देखकर बेसुध हो रहे थे। कई महिलाएं शवों के पास विलाप करती रहीं। गांव और आसपास के क्षेत्रों में मातम पसरा हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद जब लोग तालाब में कूदे तो उन्होंने एक महिला का शव सबसे पहले बाहर निकाला। धीरे-धीरे बच्चों और युवाओं के शव भी बाहर आते रहे।

Khandwa Durga idol immersion accident: मुआवजे का एलान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 2, 2025
प्रशासन की कार्रवाई
कलेक्टर ने बताया कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही और तालाब की गहराई का अंदाजा न होने के कारण हुआ। प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है।
