
उत्तरप्रदेश के हमीरपुर में जमीनी विवाद के चलते दो भाइयों में हुआ खूनी संघर्ष दो सगे भाइयों में प्रॉपर्टी के बटबारे काे लेकर दो सगे भाइयों के बीच गोलियां चल गयीं। जमीन विवाद के चलते हुई मारपीट में दाेनाे भाईयाें ने अवैध असलहों से एक दुसरे पर दे दनादन कई राउंड फायर किये।
गोली लगने से एक मजदूर की मौत हुई
दो भाइयों के बीच हूए खूनी संघर्ष में गोली लगने से माैके पर ही एक मजदूर की मौत हुई। दो भाइयों में हुयी गाेलीबारी से इटरा गांव के पुलिस महकमे में भी हडकंप मच गया है। दाे भाईयाें के बीच हुए खूनी संघर्ष में पिता और पुत्र घायल हाे गये।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस
पिता और पुत्र काे स्थानिय लाेगाें ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में पंहुचाया सूचना मिलते ही माौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस,जिले के उच्चाधिकारी भी मामले की जांच पड़ताल में जुटे,