‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ को बताया था तीसरा बच्चा, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान एक किताब प्रेग्नेंसी ‘बाइबल’ को लेकर कानूनी पचड़े में फंस गई है.मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने ‘करीना कपूर खान को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मामले में अगली सुनवाई 1 जुलाई को होगी।
दरअसल हाईकोर्ट में वकील क्रिस्टोफर एंथोनी ने 2022 में याचिका दाखिल की थी। याचिका में दलील दी गई है कि नाम में बाइबल जोड़ने से ईसाई धर्म के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. एंथोनी का कहना है कि बाइबल ईसाई धर्म का धार्मिक ग्रंथ है। प्रभु यीशू की शिक्षा को इस पवित्र पुस्तक में पाया जाता है। करीना कपूर की किताब में ‘बाइबल’ शब्द का इस्तेमाल भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
2021 में लॉन्च की थी किताब,बताया था तीसरा बच्चा
करीना कपूर ने 9 अगस्त 2021 को प्रेग्नेंसी पर लिखी इस किताब को लॉन्च किया था। करीना ने इस इस किताब को अपना तीसरा बच्चा कहा था। किताब की लॉन्चिंग पर उन्होंने प्रेग्नेंसी के दौरान जीवन में आए उतार-चढ़ावों पर बात की। करीना ने बताया कि पहली प्रेग्नेंसी के मुकाबले दूसरी प्रेग्नेंसी उनके लिए कठिन रही।
करीना ने वीडियों किया था जारी (वीडियो लगाए)
करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया प्लैटफार्म पर वीडियो पोस्ट किया। वह पूछती हैं, ‘क्या बेक हो रहा है?’ इसके बाद माइक्रोवेव से किताब निकालकर कहती हैं, ‘ये बेक हो रहा है।’ कैप्शन में लिखा था, ‘मेरी गर्भावस्था और मेरी ‘प्रेग्नेंसी बाइबल’ लिखना, यह एक यात्रा रही है।’ करीना ने लिखा, ‘कुछ अच्छे दिन और कुछ बुरे दिन थे, कुछ दिनों में मैं काम पर जाने के लिए बेताब थी, लेकिन कुछ दिनों में मैं बिस्तर से उठने के लिए भी जूझ रही थी। यह किताब मेरी दोनों प्रेग्नेंसी के दौरान शारीरिक और भावनात्मक अनुभवों को बताती है। कई मायनों में यह किताब मेरे तीसरे बच्चे की तरह है
करीना ने 21 फरवरी 2021 को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। बेटे का नाम पहले जेह अली खान रखा, लेकिन अपनी बुक में करीना ने बेटे का नाम जहांगीर बताया। इससे पहले करीना 2016 में पहली बार मां बनी थीं और उन्होंने तैमूर को जन्म दिया था। करीना ने सैफ अली खान से 2012 में शादी की थी।
करीना कपूर ने किताब की लॉन्चिंग पर करण जौहर से बातचीत में अनुभव साझा किया. करीना ने कहा, ‘दूसरी बार गर्भवती होना बहुत कठिन था, पहले बेटे तैमूर के समय इतनी तकलीफ नहीं हुई थी जितनी दूसरे बेटे जेह के समय हुई। क्योकि उस समय कोविड भी चल रहा था, सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैंने शूटिंग भी की। मुश्किल दौर में मैं खुश रह पाई। मन में लगातार ये डर बना हुआ था कि क्या होने वाला है, अगर मुझे कोविड हो गया तो मेरे बच्चे को भी हो जाएगा।करीना ने कहा, ‘जब जेह को जन्म देने के बाद उसे अपने हाथों में लेकर अस्पताल से घर लौटी तो वो पल यादगार था।